नई दिल्ली : शनिवार, मई 18, 2024/ विदेश मंत्रालय ने रोजगार के लिए कंबोडिया और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र की यात्रा करने वाले भारतीयों को परामर्श जारी कर फर्जी एजेंटो से सावधान रहने को कहा है। कंबोडिया और लाओस में भारतीय दूतावासों ने परामर्श में कहा है कि क्षेत्र में सक्रिय कई फर्जी एजेंट, भारत में एजेंट के साथ लोगों को धोखाधड़ी वाली कंपनियों, विशेष रूप से साइबर अपराध में शामिल होने का लालच दे रहे हैं। कंबोडिया में नौकरी के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित अधिकृत एजेंट से ही संपर्क करें।

हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें भारतीय नागरिकों को थाईलैंड के रास्ते लाओस में नौकरी का लालच दिया जा रहा है। ये फर्जी नौकरियां लाओस में गोल्डन ट्राएंगल स्पेशल इकोनॉमिक जोन में कॉल-सेंटर घोटालों और क्रिप्टो-मुद्रा धोखाधड़ी में शामिल संदिग्ध कंपनियों द्वारा डिजिटल सेल्स एंड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव या कस्टमर सपोर्ट सर्विस जैसे पदों के लिए हैं।

दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर और भारत में इन फर्मों से जुड़े एजेंट एक साधारण साक्षात्कार और टाइपिंग टेस्ट लेकर भारतीय नागरिकों की भर्ती कर रहे हैं तथा वापसी हवाई टिकट और वीजा सुविधा के साथ उच्च वेतन, होटल बुकिंग की पेशकश कर रहे हैं। इन लोगों को अवैध रूप से थाईलैंड से लाओस में सीमा पार ले जाकर कठोर प्रतिबंधों में गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र में काम करने के लिए बंदी बना लिया जाता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments